IND vs BAN Champions Trophy 2025: भारत ने वीरवार को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश को 6 विकेट से आसानी से मात देकर चैंपियंस ट्रॉफी में अपने विजयी अभियान का आगाज किया. विकेट के हिसाब से काफी आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को कप्तान रोहित (41 रन, 36 गेंद, 7 चौके) ने शुभमन गिल (नाबाद 101 रन, 129 गेंद, 9 चौके, 2 छ्क्के) के साथ मिलकर अपनी टीम को पहले विकेट के लिए 69 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दी. रोहित भले ही सेट आउट होकर लौट गए, लेकिन गिल ने यह गलती नहीं की और वह टीम को जिताकर ही केएल राहुल के साथ लौटे. गिल ने एक छोर पर ऐसा कब्जा किया कि सस्ते में आउट हुए विराट (22), श्रेयस अय्यर (15) के आउट होने का ज्यादा असर नहीं दिखा, लेकिन जब अक्षर (8) ने विकेट फेंका, तो भारतीय दर्शक जरूर चिंतित हो उठे, लेकिन गिल अपना काम लगातार करते रहे, तो भाग्य से मिले साथ का केएल राहुल (नाबाद 41 रन, 47 गेंद 1 चौका, 2 छक्के) ने दोनों हाथों से भुनाया. इससे भारत ने 46.3 ओवरों में 4 विकेट खोकर ही जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया. बांग्लादेश लेग स्पिनर रिशाद हुसैन को मिले दो विकेटों ने साबित किया कि दुबई की पिचों पर दूसरी पाली में भी स्पिनर आगे जलवा बिखेरेंगे. तस्कीन और मुसतिफजुर को एक-एक विकेट मिला.