Adani Foundation On Women Empowerment: अगले महीने आने वाले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से ठीक पहले, अदाणी फाउंडेशन ने 19 फरवरी, 2025 को नई दिल्ली में पहले राष्ट्रीय स्तर के राउंडटेबल कंसल्टेशन का आयोजन किया. इस कार्यक्रम के जरिए देश भर में महिला सशक्तीकरण में तेजी लाने के लिए रणनीतियों पर चर्चा करने और रास्ते तैयार करने के लिए सभी स्टेकहोल्डर्स को एक साथ लाया गया. राष्ट्रीय स्तर के इस कार्यक्रम में फाउंडेशन के 'बटरफ्लाई इफेक्ट' ढांचे का अनावरण भी हुआ. इसका परिवर्तनकारी दृष्टिकोण महिलाओं के जीवन के हर चरण में उनकी जरूरतों को पूरा करने में मददगार होगा.