Child Adoption in India: फिर एक सिंगल युवक ने बच्चा गोद लेकर बनाई मिसाल | NDTV Xplainer

  • 14:25
  • प्रकाशित: फ़रवरी 20, 2025

Child Adoption in India: हर बच्चे को परिवार का अधिकार है... लेकिन हमारे देश में विडंबना ये है कि क़रीब 3 करोड़ बच्चे अनाथ हैं यानी उनके माता-पिता नहीं हैं... इन क़रीब तीन करोड़ बच्चों में से भी क़रीब 5 लाख बच्चे ही अनाथालयों जैसी किसी संस्थागत सुविधा तक पहुंच पाते हैं... जो कि बहुत ही छोटी संख्या है... और इन पचास हज़ार बच्चों में से भी सिर्फ़ क़रीब चार हज़ार को ही सालाना गोद लिया जाता है... ऐसा नहीं है कि बच्चों को गोद लेने वालों की कमी है लेकिन कहीं व्यवस्था में ही ऐसी पेचीदगियां हैं कि बहुत कम बच्चों को परिवार का हक़ मिल पा रहा है...