Child Adoption की प्रक्रिया पेचीदा होने के कारण इतने कम बच्चों को मिल पाते हैं परिवार? |NDTVXplainer

  • 10:14
  • प्रकाशित: फ़रवरी 20, 2025

Child Adoption in India: जैसा हमने बताया भारत में क़रीब तीन करोड़ अनाथ बच्चे हैं लेकिन सालाना क़रीब चार हज़ार बच्चे ही गोद लिए जाते हैं... आख़िर ऐसा क्यों है... क्या इसकी वजह ये है कि भारत में बच्चों को गोद लेने की प्रक्रिया काफ़ी लंबी और पेचीदा है... बच्चों को गोद देने की प्रक्रिया बनाने के लिए भारत सरकार ने Central Adoption Resource Authority - CARA यानी केंद्रीय दत्तक-ग्रहण संसाधन प्राधिकरण का गठन किया है... CARA की वेबसाइट पर बच्चा गोद लेने वालों की eligibility यानी पात्रता के नियम दिए गए हैं...