'हम लोग' में इस बार मिलिए पाकिस्तान के थिएटर ग्रुप अजोका से, जो अमन का पैगाम लेकर भारत आया है। इस थिएटर ग्रुप ने दिल्ली में हमसाया थिएटर फेस्टिवल में 3 नाटक किए। हमसाया नाम इसलिए दिया गया, क्योंकि दोनों देश हमसाये हैं, हमारी विरासतें एक हैं, हमारा इतिहास भी साझा है...