Mohali news: पंजाब में मोहाली के सोहाना इलाके में शनिवार को बेसमेंट की खुदाई के दौरान तीन मंजिला इमारत ढह गई. इस हादसे में कई लोगों के फंसे होने की खबर है. फिलहाल सभी को बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है. अभी तक दो शव बरामद किए जा चुके हैं. मोहाली की DSP हरसिमरन सिंह बल ने कहा, एनडीआरएफ, सेना और नागरिक प्रशासन बचाव अभियान में जुटे हैं. हमने बिल्डिंग के मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, लेकिन वे भाग रहे हैं. डीएसपी ने कहा, 'मकान खाली कराने का काम जारी है. हमने बिल्डिंग के मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.'