BREAKING News: Pakistan में Terrorists को लेकर बड़ा खुलासा, Abbottabad बना आतंकियों का नया ट्रेनिंग सेंटर

  • 5:19
  • प्रकाशित: अक्टूबर 25, 2024

Pakistan Terrorists Training Centre: पाकिस्तान के एबटाबाद में आतंकी फैक्टरी का पर्दाफाश हुआ है. जी हां, एक खुफिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जिस एबटाबाद में पाकिस्तान ने दुनिया के सबसे कुख्यात आतंकी ओसामा बिन लादेन को पनाह दे रखी थी और जहां अमेरिका के सील कमांडो ने घुसकर लादेन को खत्म किया था, अब उसी एबटाबाद में नए आतंकियों का भर्ती सेंटर बनाया गया है. खुफिया रिपोर्ट बताती है कि एबटाबाद जिले में ISI जनरल की निगरानी में आतंकी ट्रेनिंग कैंप चल रहा है.

संबंधित वीडियो