भारत ने लक्षद्वीप में अपना एक नया नौसैनिक अड्डा बनाया है. ये नौसैनिक अड्डा लक्षद्वीप के मिनिकॉय द्वीप पर बनाया गया है. ये लक्षद्वीप द्वीप समूह का दक्षिणी पश्चिमी द्वीप है, जो मालदीव के सबसे क़रीब का भारतीय द्वीप है. यह लक्षद्वीप क्षेत्र में भारत का दूसरा नौसैनिक अड्डा है. बुधवार को नौसेना प्रमुख एडमिरल हरि कुमार ने कहा कि बदलते हुए भूराजनीतिक परिदृश्य में गहन निगरानी की ज़रुरत को समझने की अपनी अहमियत है...