Diwali से पहले Pakistan की इस बड़ी साज़िश का खुलासा | Hafiz Saeed | Masood Azhar | Khabar Pakki Hai

  • 16:24
  • प्रकाशित: अक्टूबर 25, 2024

Pakistan Terrorists Training Centre: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों NDTV वर्ल्ड समिट में एक बड़ी बात कही..पीएम ने कहा कि भारत आगे बढ़ता है तो, दुनिया में जलन का भाव नहीं पैदा होता...दुनिया के देशों को ईर्ष्या नहीं होती...पीएम ने जो बात कही, वो बिल्कुल सही है...लेकिन पाकिस्तान भी भारत के बारे में यही भाव रखता है, इसकी गारंटी मुश्किल है...पाकिस्तान बेशक अपनी नीति को अच्छा दिखाने के लिए बयानों से खिलवाड़ कर सकता है...लेकिन पाकिस्तान की नीति भी बदल बदल जाए, इसकी गारंटी मुश्किल है...हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि दिवाली से ठीक पहले पाकिस्तान में तैयार हो रहे आतंक के बड़े कारखाने का भांडोफोड़ हुआ है.

संबंधित वीडियो