राजस्थान कोटा में लगातार हो रही छात्रों की आत्महत्याओं पर बन रही राज्य सरकार की कमेटी को पंद्रह दिनों में एक रिपोर्ट तैयार करना है. कमेटी को ये सुझाव रखने होंगे कि कैसे छात्रों को ऐसे गंभीर कदम उठाने से रोका जाए. कोटा में छात्रों की आत्महत्या के सिलसिले में सभी को झकझोर कर रख दिया है. इसे रोकने के लिए कोटा प्रशासन ने आदेश दिया है कि हॉस्टल और पेइंग गेस्ट की सुविधा देने वाले घरों में स्प्रिंग वाले पंखे लगाए जाएं. ये पंखे स्प्रिंग के जरिए फिट किए जाते हैं. इन पर वजन पड़ते ही ये नीचे आ जाते हैं.