Jaipur Hospital Fire: राजस्थान की राजधानी जयपुर की रात अचानक चीखों, धुएं और आग की लपटों से दहक उठी. सवाई मान सिंह (SMS) अस्पताल का ट्रॉमा सेंटर रविवार देर रात युद्धक्षेत्र बन गया, जब रात 11 बजकर 50 मिनट पर आईसीयू वॉर्ड से धुएं के गुबार उठने लगे. कुछ ही मिनटों में सबकुछ धुंधला पड़ गया. मॉनिटरों की बीप बंद हो गई, डॉक्टरों की आवाज़ें गूंज उठीं और मरीजों की सांसें थमने लगीं. इसी अफरातफरी के बीच तीन पुलिस जवान कांस्टेबल वेदवीर सिंह, हरि मोहन और ललित ने अपने कर्तव्य को पूरा करने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी.