Gujarat News: अहमदाबाद के एक विद्यालय में छोटी सी बात को लेकर 2 छात्रों के बीच हुई बहस इतनी बढ़ गई कि 8वीं कक्षा के छात्र ने 10वीं कक्षा के छात्र पर छुरी से हमला कर दिया.10वीं के छात्र को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, हलांकि छात्र की एक दिन बाद अस्पताल में मौत हो गई. यह घटना स्कूल के बाहर हुई. चाकू लगने के बाद छात्र पेट पर हाथ रखकर स्कूल आया था। CCTV में बच्चा पेट पकड़े स्कूल आता दिख रहा है.