विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने प्रधानमंत्री के दौरे की जानकारी देते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी के साथ व्हाइट हाउस में बैठक की. औपचारिक स्वागत के बाद पीएम और राष्ट्रपति जो बाइडेन की चर्चा में प्रौद्योगिकी प्रमुखता से शामिल थी. संयुक्त बयान में प्रौद्योगिकी साझेदारी के 20-25 क्षेत्रों की पहचान की गई है जो दोनों नेताओं के बीच चर्चा का प्रत्यक्ष परिणाम हैं.