वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया. इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार द्वारा उठाए गए कई महत्वपूर्ण कदम गिनाए. वित्तमंत्री ने कहा, "हमने अपनी योजनाओं पर अमल किया. सरकारी प्रक्रियाओं को सरल बनाने पर हमारा जोर है." उन्होंने कहा कि हमारी सरकार अधिकतम काम, कम से कम शासन के सिद्धांत पर काम कर रही है. भारतीय उद्योग अब रोजगार पैदा कर रहे हैं, विदेशी-घरेलू निवेश के लिए कई कदम उठाए गए.