Teja Sajja का बड़ा खुलासा, हॉलीवुड सुपरहीरो पर कोई सवाल नहीं, लेकिन भारतीय पौराणिक फिल्मों पर क्यों?

  • 16:57
  • प्रकाशित: सितम्बर 13, 2025

हनु-मैन की कामयाबी के बाद तेजा सज्जा की नई फिल्म 'मिराई' 12 सितंबर 2025 को रिलीज हो चुकी है। इस पैन इंडिया फिल्म के ग्लोबल इम्पैक्ट पर बात करते हुए तेजा ने कहा कि हॉलीवुड की सुपरहीरो फिल्मों पर कोई सवाल नहीं उठता, लेकिन यहां धर्म और पौराणिक कहानियों से जुड़ी फिल्मों पर सवाल क्यों क्यों उठाए जाते हैं? उन्होंने बताया कि वो शाहरुख खान के बड़े फैन हैं और हिंदी सिनेमा से प्रेरित हैं। साथ ही, कम बजट (60 करोड़) में बेहतरीन स्पेशल इफेक्ट्स मुमकिन हैं, मिराई इसका जीता-जागता उदाहरण है। इंटरव्यू में तेजा ने पौराणिक जॉनर पर काम करने के अपने अनुभव साझा किए।