आजादी के फौरन बाद बने फिल्म्स डिविजन ने भारत के इतिहास को कैमरे पर कैद किया था. लेकिन देश के इतिहास की धरोहर अब फिल्म्स डिविजन के गलियारों में जमीन पर पड़ी धूल खा रही हैं. फिल्म जगत के दिग्गज आहत और हैरान हैं कि देश की इतनी बेहतरीन यादें जो आने वाली पीढ़ी के लिए जरूरी हैं, उनको लेकर इतनी लापरवाही आखिर क्यों है?