Chhattisgarh: रायपुर में तेलीबांधा तालाब के पास धरना दे रहे बर्खास्त किए गए सहायक शिक्षकों पर पुलिस ने कार्रवाई की. एक महिला शिक्षिका लक्ष्मी जुर्री का कहना है कि चार पुरुष पुलिस कर्मी द्वारा जबरदस्ती उठाया गया, चारों उनके ऊपर गिर गए इससे उन्हें चोंट आई. महिला शिक्षिका मेनका उसेंडी का कहना है कि पुरुष पुलिस वाले ने उनके पेट पर लात मारा और घसीटते हुए ले गए. सीमा तिग्गा को बेहोशी हालात में हस्पताल में भर्ती कराया गया.