दिल्ली के तुर्कमान गेट में सरेआम सड़क पर एक शख्स की हत्या कर दी गई. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक नाबालिग दूसरे शख्स को चाकू से गोदता हुआ नजर आ रहा है. सैकड़ों लोगों की भीड़ में यह मर्डर हुआ, लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि किसी ने कुछ नहीं किया. हत्या की इस घटना को लोग मूकदर्शक बनकर देखते रहे. बताया जा रहा है कि मामूली मुद्दे पर एक ढाबे के पास हुए झगड़े के बाद लगभग 17 साल के एक किशोर ने 35 साल के पुरुष को चाकू मारे. घायल पुरुष को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. आरोपी किशोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है.