Social Media: बीते दस साल में ये देश जैसे एक नई लत का शिकार हो गया है. वह जहां भी जाए, बस अपना चेहरा देखना चाहता है, अपनी हरकत और गतिविधि दिखाना चाहता है। लोग इन दिनों जो भी कर रहे हैं, मोबाइल की स्क्रीन के लिए कर रहे हैं। सेल्फ़ी और रील इस दौर का सबसे बड़ा नशा हैं। ये नशा अक्सर जानलेवा साबित हो रहा है। कहीं लोग रील बनाते-बनाते नदी में डूब जा रहे हैं, कभी पहाड़ से गिर जा रहे हैं। ये भयावह है। खेल-खेल में जान दे देने का चलन। लोग सांप के साथ रील बना रहे हैं, सांप डंस ले रहा है, जान चली जा रही है। रील के चक्कर में लोग चोरी तक कर रहे हैं। दुनिया जैसे एक मोबाइल की मुट्ठी में है। हमारी सारी चेतना जैसे एक प्रदर्शन में सिमट गई है। तरह-तरह की अजीबोगरीब हरकतों में हमारे दिन-रात कट रहे हैं- अब तो ये कारोबार में बदल चुका है।