Israel Hamas Ceasefire: गाजा में इजरायल और हमास के बीच लंबे संघर्ष के बाद आखिरकार युद्ध विराम लागू हो गया है। हमास ने तीन इजरायली बंधकों - रोमी गोनन, एमिली डामारी, और डोरोन स्टीनब्रेखर को रिहा कर दिया है, जो 471 दिनों तक उनकी कैद में रहे। रिहाई के बाद तीनों बंधक इजरायल में अपने घर लौटे, जहां उनका भावुक स्वागत किया गया। इस रिहाई के बदले में 90 फिलिस्तीनी कैदी भी आजाद किए गए हैं। बंधकों और कैदियों की रिहाई के बाद दोनों पक्षों में जश्न का माहौल है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने युद्ध विराम समझौते की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि गाजा में अब बंदूकें शांत हो गई हैं।