मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बयान देकर एक बार फिर विवाद खड़ा कर दिया है. बागपत में उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए किसान आंदोलन को लेकर कई बातें कहीं. उन्होंने कहा कि राकेश टिकैत को गिरफ्तार किए जाने की तैयारी थी, लेकिन उन्होंने रात 11 बजे फोन करके टिकैत की गिरफ्तारी को रुकवाया. किसान आंदोलन को लेकर दिए गए सत्यपाल मलिक के बयान के क्या है मायने, बता रहे हैं Akhilesh Sharma...