दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR Rain) में भारी बारिश के बावजूद कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनकारी मजबूती से डटे रहे. किसान नेता मनजीत राय (Manjit rai) का कहना है कि सरकार ने 25 फीसदी मांगें मानी हैं. लेकिन कृषि कानूनों को वापस लेने की मुख्य मांगें माने जाने तक आंदोलन (Farmers Protest) जारी रहेगा. सोमवार 4 जनवरी को आगे की वार्ता में किसान अपनी बात रखेंगे. अगर वार्ता बेनतीजा रही तो 6 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा. फिर घर-घर जाकर आंदोलन तेज किया जाएगा. 26 जनवरी को किसान परेड भी होगी.