किसान संगठनों ने एक बार फिर दिल्ली कूच करने का ऐलान कर दिया है. भारतीय किसान यूनियन यानि बीकेयू के बैनर तले किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच करने के लिए नोएडा के महामाया फ्लाईओवर पर जमा हुए. किसान ट्रैक्टर लेकर पहुंचे उन्हें रोकने के लिए बैरिकेड लगाए गए थे. किसान वहीं धरने पर बैठ गए. पुलिस ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे को महामाया के पास दोनों तरफ से बंद कर दिया. कई जगह ड्रोन से निगरानी की जा रही है किसानों से बातचीत कर समझाने की कोशिश हो रही है.