दिल्ली बॉर्डर पर डटे किसानों का आंदोलन तेज होता जा रहा है. किसानों ने 12 और 14 दिसंबर को देशभर में प्रदर्शन का ऐलान किया है. किसानों और सरकार के बीच हुई 6 बैठकें बेनतीजा रही हैं. फिलहाल किसानों और सरकार के बीच में कोई बातचीत नहीं चल रही है. यह भी सच है कि अतीत में सरकार ने कई आंदोलनों को थकाकर खत्म किया है लेकिन इस आंदोलन के साथ ऐसा होना मुमकिन नहीं लगता है क्योंकि किसान लंबे समय तक रुकने को तैयार हैं.