यूपी-दिल्ली बॉर्डर पर गीत गाकर जोश बढ़ा रहे किसान

  • 1:34
  • प्रकाशित: दिसम्बर 12, 2020
दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर की तरह यूपी-दिल्ली (UP-Delhi border) के गाजीपुर (Ghaji Pur Border) बॉर्डर पर भी किसान एक-दूसरे का जोश बढ़ाने के लिए सारे जतन कर रहे हैं. शामली से आए एक किसान किशन सिंह दोस्तों के बीच गाना गाकर किसाों का दर्द बयां कर रहे हैं. उन्होंने गीत के जरिये बताया कि महंगा डीजल, खाद खरीदकर कर और कर्जा लेकर किसान खेती करता है. किसान पूरी जिंदगी इसी में खपा देता है.

संबंधित वीडियो