उत्तर प्रदेश विधानसभा में शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव के बीच तकरार देखने को मिली. अखिलेश यादव ने गोरखपुर में बारिश के बाद जलभराव का मुद्दा उठाते हुए निशाना साधा तो सीएम ने उनके आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि गोरखपुर शहर में एक रात में 133 एमएम बारिश हुई है. साथ ही उन्होंने कहा कि गोरखपुर शहर के लोग मौज में हैं. वहीं सांड, टमाटर, किसान और कृषि सहित कई मुद्दों पर घेरने की कोशिश की, जिस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी पलटवार किया.