EPFO ने जनवरी में 16.02 लाख सदस्य जोड़े, पहली बार जुड़े 8.08 लाख नए मेंबर | NDTV India

  • 1:57
  • प्रकाशित: मार्च 26, 2024
EPFO News: अर्थव्यवस्था में सुधार का असर संगठित क्षेत्र में रोज़गार के अवसर पर साफ तौर पर दिखने लगा है. श्रम मंत्रालय की तरफ से जारी ताज़ा ईपीअफओ पेरोल डेटा (EPFO Payroll Data) के मुताबिक जनवरी, 2024 के दौरान EPFO में कुल 16.02 लाख खाताधारक (Members) शामिल हुए, जिसमें 3.03 लाख महिलाएं थीं. महिला वर्करों का अच्छी संख्या में EPFO से जुड़ना संगठित क्षेत्र में वर्कफोर्स में हो रहे व्यापक बदलाव का एक संकेत है, जो ज़्यादा समावेशी और विविध हो रहा है.

संबंधित वीडियो