EPFO New Rules: नौकरीपेशा लोगों के लिए अच्छी खबर है। EPFO यानी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन अब 1 लाख रुपये तक की PF निकासी को UPI से जोड़ने की तैयारी कर रहा है। श्रम एवं रोज़गार मंत्रालय की सचिव समिता डावरा ने इसकी जानकारी दी है। आने वाले कुछ महीनों में, शायद मई या जून 2025 तक, आप अपने PF खाते से पैसे सीधे UPI ऐप के जरिए निकाल सकेंगे।