EPFO New Rule: 7 करोड़ EPFO मेंबर्स के लिए खुशख़बरी, ना झंझट, ना टेंशन..बदल जाएगा PF निकासी का तरीका

  • 6:43
  • प्रकाशित: दिसम्बर 13, 2024

EPFO New Rule: देश के 7 करोड़ EPFO मेंबर्स को अगले साल से बड़ी सुविधा मिलने जा रही है....वो अपने PF खाते से बिना झंझट आसानी से पैसा निकाल सकेंगे...और ये मुमकिन होगा EPFO की एटीएम सर्विस के ज़रिए....दरअसल अगले साल से EPFO की एटीएम सर्विस शुरू हो सकती है...और उसके मेंबर्स बैंक एटीएम की तर्ज पर अपने पीएफ खाते से पैसा निकाल सकेंगे....श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने ऐलान किया है कि EPFO का आईटी इंफ्रास्ट्रकचर बैंक सिस्टम की तर्ज पर अपडेट होने जा रहा है जिसकी शुरूआत अगले साल जनवरी माह से हो जाएगी....