Private Sector: Minimum Pension में इज़ाफ़े की सिफ़ारिश....संसदीय समिति ने जगाई उम्मीद

  • 3:27
  • प्रकाशित: मार्च 31, 2025

Private Sector Pension: प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों को आने वाले महीनों में गुड न्यूज़ मिल सकती है इस अच्छी ख़बर का संबंध उनके भविष्य से है...उनकी पेंशन से है...लंबे समय से प्राइवेट सेक्ट में न्यूनतम पेंश में इज़ाफ़े की मांग हो रही है...पेंशनर्स से जुड़े संगठन इस मांग को लगातार उठाते रहे हैं....अब श्रम संबंधी स्थायी संसदीय समिति ने भी प्राइवेट सेक्टर में न्यूनतम पेंशन बढ़ाने की वकालत की है....समिति ने ना केवल सिफ़ारिश की है बल्कि ये भी कहा है कि इस दिशा में त्वरित कार्रवाई की ज़रूरत है....इसी साल फरवरी महीने में पेंशनर्स के संगठन EPS-95 आंदोलन समिति ने इस मसले पर केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारण से बात की थी....संगठन का दावा है कि सरकार ने इस मसले गौर करने का भरोसा दिया है.

संबंधित वीडियो