Digital Rape: Rule Of Law में समझिए क्या होता है डिजिटल रेप? इस केस में आरोपी को कितनी मिलती है सजा?

Digital Rape: डिजिटल रेप एक गंभीर अपराध है जिसमें किसी व्यक्ति की सहमति के बिना उनकी निजी छवियों, वीडियो या जानकारी को ऑनलाइन साझा या हेरफेर किया जाता है। यह पीड़ित की गोपनीयता और मानसिक स्वास्थ्य को गहरी क्षति पहुंचाता है।