India-Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच राजस्थान से एक बड़ी खबर सामने आई है. राजस्थान में BSF ने एक पाकिस्तान रेंजर को पकड़ा है. राजस्थान से लगती भारत-पाकिस्तान की इंटरनेशनल सीमा से पाकिस्तानी रेंजर को पकड़ा गया है. न्यूज एजेंसी PTI ने इस बात की जानकारी दी है. हालांकि पकड़े गए पाकिस्तानी रेंजर के बारे में अभी विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है. मालूम हो कि इससे पहले पहलगाम आतंकी हमले के कुछ ही दिनों बाद पाकिस्तानी सेना ने भारत के एक जवान को अपने क्षेत्र में प्रवेश करने पर पकड़ लिया था.