Pakistan Ceasefire: पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच हर बीतते दिन के साथ आपसी संबंध खराब होते दिख रहे हैं. इसका असर सीमा पर भी दिख रहा है. पहलगाम हमले को लेकर भारत के एक्शन से बौखलाया पाकिस्तान अब सीमा पर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा. यही वजह है उसने लगातार 10वें दिन भी सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन किया है. मिल रही जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी सेना ने जम्मू के पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी अखनूर से लेकर कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला तक एलओसी पर फायरिंग की है. पाकिस्तान की इस फायरिंग का भारत ने करारा जवाब दिया है.