Lashkar-e-Taiba Recruitment Drive: वैसे आतंक पर पाकिस्तान का एक कबूलनामा भी सामनें आया है. पाकिस्तान आर्मी के पूर्व अफसर का दावा है कि ISI के ना कहनें के बावजूद .पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसीम मुनीर ने पहलगाम हमले का आदेश दिया था. ये पाकिस्तान के पूर्व मिलिट्री ऑफिसर आदिल राजा ने बड़ा दावा किया है. उनके मुताबिक पहलगाम आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर का हाथ है. जनरल मुनीर ने अपने निजी हितों के लिए ये करवाया है.उन्हें ISI ने ऐसा करने से रोका था. आदिल राजा 21 सालों तक पाक सेना में रहे हैं और अब लंदन में रहकर खोजी पत्रकारिता करते हैं.