South Cinema: फिल्मों में क्या पसंद कर रहे हैं लोग? Box Office पर दक्षिण सिनेमा का जलवा | Democrazy

इस महीने की शुरुआत में बॉक्स ऑफिस पर 6 फिल्मों ने दस्तक दी। इसमें बॉलीवुड के बड़े सितारों अजय देवगन, संजय दत्त की फिल्मों से लेकर हॉलीवुड की एक्शन पैक्ड थंडरबोल्ट भी शामिल है लेकिन इन सब पर भारी पड़ रहा है दक्षिण सिनेमा। किस तरह की फिल्में लोगों को भा रही हैं? Tabish Husain के साथ देखिए DemoCrazy.