झारखंड के जमशेदपुर में एक बड़ा हादसा हो गया है...यहां के MGM अस्पताल का एक हिस्सा ढह गया है...बताया जा रहा है कि अस्पताल परिसर में मौजूद तीन मंजिल वाले मेडिसिन वार्ड की छत का एक हिस्सा शनिवार को अचानक गिर गया. इससे वहां नीचे रह रहे मरीज मलबे में दब गए. मलबे से दो लोगों के शव निकाले गए हैं...दो मरीजों को सकुशल निकाला गया है...बताया जा रहा है कि जो हिस्सा गिरा वो काफ़ी जर्जर था...झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं...