देश प्रदेश: अरावली रेंज में बसे खोरी गांव में अवैध निर्माण गिराने का काम शुरू

दिल्ली के करीब अरावली रेंज में बसे खोरी गांव में रह रहे करीब 40 हजार लोगों को वहां से हटाए जाने के लिए तय मीयद गुज़र चुकी है. उनकी झुग्गी-झोपड़ियों को गिराने का काम शुरू हो चुका है, लेकिन उनका पुनर्वास कहां और कैसे होगा इसकी कोई योजना किसी के पास नहीं है. देखिए रिपोर्ट...

संबंधित वीडियो