Delhi-NCR Fog Alert: दिल्ली में बुधवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता शून्य हो गई. मौसम विभाग ने बुधवार को हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. दिल्ली में कोहरे के साथ-साथ इस समय ठंड का प्रकोप जारी है. पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है. स्थिति ये हो गई है कि सड़कों पर कुछ दिख नहीं रहा है.