राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले 26 हजार पार हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1330 नए मामले सामने आए और 25 लोगों की मौत हुई. दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में बेडों की कमी के दावे को सरकार ने बेबुनियाद बताया है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि बेड की कमी नहीं है. उन्होंने बताया कि बीते तीन दिनों में कोविड अस्पतालों में एक हजार लोगों को भर्ती कराया गया है. बेडों की संख्या को लेकर बीते मंगलवार दिल्ली सरकार ने एक ऐप भी लॉन्च की है.