आतिशी सरकार दिल्ली की खराब सड़कों को ठीक करने के लिए ग्राउंड जीरों पर उतर चुकी है. लगातार दूसरे दिन दिल्ली के सभी मंत्री टूटी सड़कों का जायजा ले रहे हैं. मुख्यमंत्री आतिशी ने सराय काले खां में सड़क की स्थिति का निरीक्षण किया. इस दौरान आतिशी ने कहा कि, दो से तीन दिन में हर जगह टूटी सड़कों को ठीक करने का काम शुरू हो जाएगा. बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने टूटी सड़कों को ठीक करने को लेकर आतिशी को चिट्ठी लिखी थी. जिसके बाद आतिशी ने सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने का आदेश दिया है. दिल्ली सरकार का दावा है कि, दिवाली तक राजधानी की सड़कों को गढ्ढा मुक्त कर देंगे. यानी कि अक्टूबर के अंत तक लोगों को दिल्ली में टूटी सड़कों से निजात मिल जाएगी.