Delhi Assembly Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को आरके पुरम पहुंचे. यहां पर जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'आप दा' के नेता अब पार्टी छोड़कर जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आप दा ने दिल्ली के 11 साल बर्बाद किए हैं और वो दिल्लीवासियों से झूठा वादा कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा, "साथियों मैंने विकसित भारत के निर्माण के लिए चार स्तंभों को मजबूत करने की गारंटी दी थी - गरीब, किसान, नौजवान और नारी शक्ति. कल जो बजट आया है वो मोदी की ऐसी ही गारंटियों को पूरा करने की गारंटी है. साथियों बीते सालों में हमने देश के गरीब को मुफ्त इलाज, मुफ्त अनाज और पक्का घर ऐसी अनेक सुविधाएं दी है. अब इस साल के बजट के बारे में आपने कल टीवी पर देखा होगा आज सारे के अखबार तो भरे पड़े हैं. उसका कारण है कल का बजट जनता जनार्दन का बजट है."