क्लाइमेट चेंज वो मुसीबत है जो हमारी तमाम हरक़तों के चलते दबे पांव आई है और अब आए दिन Extreme events जैसे अतिवृष्टि, अतिसूखा, बेमौसमी तूफ़ान जैसी घटनाओं से हमें लगातार डरा रही है. इससे निपटने के लिए हम सभी को अपना कार्बन फुटप्रिंट कम करना होगा यानी हमारे दैनिक कामकाज से जो कार्बन उत्सर्जन होता है उसे घटाना होगा. इसके कई तरीके हो सकते हैं. इनमें से एक तरीका है कि आप कैसे अपने कंप्यूटर पर इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं. हमने देखा कि इंटरनेट पर हमारा एक-एक सर्च ऊर्जा की खपत करता है. AI का इस्तेमाल तो और भी ज़्यादा. हो सकता है वो सर्च करना हमारी ज़रूरत हो. लेकिन कई और भी चीज़ें हैं जिनसे हम इंटरनेट पर ऊर्जा खपत घटा सकते हैं.