Biparjoy Update : "सारी एजेंसी मिलकर कर रही काम, ताकि कम से कम हो तबाही" - कोस्टगार्ड आईजी

समुद्री तूफान बिपरजॉय को लेकर कोस्टगार्ड के आईजी मनीष पाठक से NDTV ने बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि तूफान गुजरात के पास पहुंच चुका है और  शाम को तट से टकराएगा. उस वक्त हवा की गति 120 से 150 KMPH रहेगी. वहीं, लहरे 5 से 6 मीटर ऊंची उठ सकती हैं. हमने तय किया है कि कोई समुद्र में ना रहे. तैयारी पहले से शुरू कर दी है. सारी एजेंसी मिलकर काम कर रही है, ताकि तबाही कम से कम हो. 


 

संबंधित वीडियो