करीब दो हफ्ते पहले अरब सागर में बने चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने धीरे-धीरे समुद्र की गर्म सतह और नर्म हवाओं से जो ताकत हासिल की, उसके बाद वो गुजरात के एक बड़े इलाके में बारिश और तूफान से तबाही मचाता हुआ अब राजस्थान में सक्रिय है. जानकारों के मुताबिक, हाल के इतिहास में यह अब तक का सबसे लंबा चक्रवाती तूफान बन चुका है, जो कि 4 जून को अरब सागर में उठा और दस दिन अरब सागर में ही आगे बढ़ता रहा. 14 जून को इसने गुजरात के कच्छ में तट को पार किया. तूफान की ताकत कम होती रही, लेकिन इतनी रही कि इस तूफान के कारण राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश हुई है और कई जिलों में बाढ़ के हालात बन गए हैं.