सवाल इंडिया का : राजस्‍थान में कहर बरपा रहा 'बिपरजॉय', भारी बारिश से सांचौर में बांध टूटा

राजस्‍थान में बिपरजॉय तूफान का असर देखने को मिल रहा है. राजस्‍थान के कई जिलों में बिपरजॉय के कारण भारी बारिश जारी है. तूफान के बाद यहां पर कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हो गए. भारी बारिश की वजह से जालौर जिले के सांचौर में बांध टूटने से कई इलाके डूब गए हैं. बांध टूटने से नर्मदा कैनाल का पानी बढ़ गया और इससे  नहर भी टूट गई. अब सबसे अधिक खतरा सांचौर शहर पर मंडरा रहा है. 

 

संबंधित वीडियो