क्राइम रिपोर्ट इंडिया (Crime Report India) : नेशनल इंफोमैटिक सेंटर यानि एनआईसी के कई कंप्यूटरों पर साइबर अटैक (Cyber Attack) की खबर है. इसे सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है. सितंबर महीने के शुरू में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है और मामले की जांच की जा रही है. इन कंप्यूटरों में भारतीय सुरक्षा, नागरिकों और वीवीआईपी से जुड़ा डाटा रहता है. बताया जा रहा है कि बेंगलुरु की एक फर्म से हुआ है. एनआईसी के कर्मचारियों को एक मेल आया और जिसमें उन्होंने उस मेल के लिंक को क्लिक किया और उसका डाटा गायब हो गया.