Cyber Attack On IAF Aircraft: म्यांमार को राहत सामाग्री पहुंचाने के दौरान भारतीय वायुसेना के एक विमान पर साइबर अटैक हुखा. म्यांमार में आए भीषण भूकंप के बाद भारत ने राहत के लिए ऑपरेशन ब्रह्मा शुरू किया था. इसी मिशन के दौरान भारतीय वायुसेना के विमान को निशाना बनाया गया. साइबर अटैक के कारण विमान का GPS सिस्टम फेल हो गया लेकिन वायुसेना के पायलट्स ने सूझ-बूझ दिखाई और बिना किसी परेशानी के विमान को सुरक्षित लैंड करवा दिया और भारत का मिशन पूरा हुआ.