Cyber Fraud: उपन्यासकार अगाथा क्रिस्टी की कही हुई, एक मशहूर बात है कि अपराधी अक्सर पुलिस से एक कदम आगे बढ़ जाता है...दरअसल, इन दिनों साइबर फ्रॉड से जुड़ी जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं...अगाथा क्रिस्टी की बात सही साबित हो रही है...आपको हम जबलपुर से आई एक खबर दिखाने जा रहे हैं...इस खबर को ध्यान से देखिए...और दूसरे लोगों से भी शेयर कीजिए...क्योंकि मामला हर उस आदमी से जुड़ा हुआ है, जो मोबाइल फोन का इस्तेमाल करता है..और हां, बात OTP की नहीं है...फर्जी लिंक की भी नहीं है...डिजिटल अरेस्ट की भी नहीं है...खतरा इस बार बिल्कुल नया और हैरान कर देने वाला है.