Brad Pitt AI Scam: AI के ज़रिए ब्रैड पिट बनकर महिला से करोड़ों ठगे | Deep Fake | NDTV Duniya

  • 17:35
  • प्रकाशित: जनवरी 15, 2025

Brad Pitt AI Scam: हाॅलिवुड के मशहूर एक्टर हैं ब्रैड पिट .. एक फ्रेंच महिला से कैसे ब्रैड पिट के नाम पर 7 करोड़ रूपए ठगे गए ..... महिला को लगा कि वो हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट से बातचीत कर रही है लेकिन AI के इस्तेमाल और फर्जी वीडियो के जरिये फ्रांस की इस महिला के साथ बड़ा स्कैम हो गया. असल बात ये थी कि वो एक ठग के जाल में फंस चुकी थी. आगे की कहानी दिखाते हैं आपको इस रिपोर्ट में