Cyber Crime के गुलाम बने युवाओं का खौफनाक सच, कैसे किया जाता था Students और लोगों को Target?

  • 23:39
  • प्रकाशित: अप्रैल 19, 2025

NDTV Special Report On Cyber Fraud: एक खौफनाक हकीकत सामने आई है, जहां विदेशी नौकरी का सपना दिखाकर भारतीय युवाओं को साइबर ठगी के जाल में फंसाया जा रहा है. म्यांमार और कंबोडिया जैसी जगहों पर स्कैम फैक्ट्री में हजारों भारतीय युवाओं को बंदूक की नोंक पर ठगी करवाई जा रही है. इसे 'साइबर गुलामी' का नाम दिया गया है, जो मानव तस्करी का एक नया और खतरनाक रूप बन चुका है. चीनी माफिया भारत के युवाओं को साइबर गुलामी में धकेल रहे हैं.

संबंधित वीडियो